¡Sorpréndeme!

इंदौर की रंगपंचमी की गेर यूनेस्को में होगी दर्ज

2022-03-28 8 Dailymotion

इंदौर में हर साल लाखों लोगों की मौजूदगी में रंगों से सराबोर होकर निकलने वाली गेर को यूनेस्को में सर्टिफाइड कराने की तैयार की जा रही है। बीते करीब सात-आठ दशक से निकलने वाली इस गेर की ख्याति समय के साथ शहर से निकलकर प्रदेश और देश-विदेश तक में पहुंच चुकी है। 22 मार्च को निकली गेर में भी देशभर से करीब पांच-छह लाख लोगों ने शामिल होकर रंग खेला था। हालांकि पूर्व में भी इसे यूनेस्को में सर्टिफाइड कराने की चर्चा हुई थी लेकिन कोविड कुछ भी नहीं हो सका। यूनेस्को में कोई धरोहर तब ही सर्टिफाइट होती है जब वह बहुत ही ऐतिहासिक होने के साथ-साथ आकर्षक भी हो। इसमें यदि कोई विरासत में इसमें दर्ज हो जाती है तो उसे देश ही नहीं वैश्विक स्तर तक पहचान और मान्यता मिलती है।