भोपाल. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) द्वारा ली गई पुलिस आरक्षक भर्ती चयन परीक्षा-2020 (ऑनलाइन) में धांधली के आरोप लग रहे हैं। रिजल्ट में भोपाल और देवास के कैंडिडे्टस को पहले क्वालिफाई दिखाया गया। जब उन्होंने इसका प्रिंटआउट निकाला तो उसमें सेकंड स्टेज में नॉट क्वालिफाई लिखा था। कैंडिडेट ने भावुक होते हुए कहा कि गड़बड़ी हुई है, लेकिन जांच की मांग करूंगा तो वो मेरे पीछे पड़ जाएंगे। वो बड़े लोग हैं। मैं शिकायत नहीं करना चाहता। तो वहीं मुरैना पहुंचा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का सौ से ज्यादा कैंडीडे्टस ने घेराव किया। मामले में तोमर ने जांच का आश्वासन दिया है।