¡Sorpréndeme!

पत्नी से बात करने का शक, तो पिलाई शराब फिर उतार दिया मौत के घाट

2022-03-27 17 Dailymotion

अशोकनगर। शनिवार को खेत में मिले युवक के नग्न शव और उसकी हत्या के मामले में पुलिस को चंद घंटों में ही बड़ी सफलता हाथ लगी है। शव मिलने के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने मृतक हरि केवट के हत्या के आरोपी को गिरफ्त में ले लिया। रविवार को अशोकनगर एसपी रघुवंश भदौरिया ने पूरे मामले से पर्दा हटाते हुए बताया कि मृतक हरि केवट और उसके मित्र इंद्रजीत यादव उर्फ भूरा निवासी रांवसर में शराब पीने के दौरान विवाद हो गया। मृतक को शक था कि उसका दोस्त भूरा उसकी पत्नी से फोन पर बातें करता है। और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग है।