¡Sorpréndeme!

गोबरधन: राजधानी की हिंगोनिया गोशाला में लग रहा प्लांट, गोबर से बनेगी गैस

2022-03-27 2 Dailymotion

राज्य की सबसे बड़ी हिंगोनिया गोशाला में बायो गैस प्लांट लगाया जा रहा है। मई में यह काम करना शुरू हो जाएगा। पहली बार किसी गोशाला में इस तरह का प्लांट लगाकर गोबर से बड़े स्तर पर गैस बनाई जाएगी। इससे न सिर्फ गोबर का उपयोग होगा, बल्कि गोशाला को आर्थिक मजबूती भी मिलेगी।