¡Sorpréndeme!

घर की दक्षिण दिशा में होता है धन धान्य का खजाना, पर इन चीजों को रखने से आ सकती है सदैव के लिए कंगाली

2022-03-28 70 Dailymotion

दक्षिण दिशा (South Direction) न सिर्फ पितरों और यम की दिशा होती है बल्कि इस दिशा में घर का धन धान्य और बरक्कत भी छिपी होती है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा में कुछ चीजों को रखने के लिए सख्त मनाही है. इन चीजों को रखने से दरिद्रता आती और घर से लक्ष्मी का वास समाप्त होने लगता है.
#SouthDirectionVastuTips #VastuTips2022 #Astrology2022 #Horoscope2022