ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी दिशा में यात्रा करने का एक शुभ मुहूर्त या शुभ दिन होता है. अगर शुभ दिन के विपरीत किसी अन्य दिशा में यात्रा की जाए तो न सिर्फ किसी बड़ी दुर्घटना के होने की आशंका होती है बल्कि आपके सभी बनते काम भी बिगड़ सकते हैं.
#DishaShool #WhatIsDishaShool #SignificanceOfDishaShool #DishaShool2022