10 साल से पट्टा लिए घूम रहे सैकड़ों लोग, भूखंड कहां...किसी को नहीं पता
2022-03-24 3 Dailymotion
सफल आवंटियों को भूखंड देने के लिए जेडीए 12 वर्ष में दूसरी जगह की भी तलाश नहीं कर पाया। इतना ही नहीं, बीच—बीच में जब भी जेडीए नई योजना को लेकर काम करता है तो मलवा हटाने से लेकर पौधारोपण के सात हजार रुपए जमा भी करवा लेता है।