¡Sorpréndeme!

Sonia Gandhi ने केंद्र से स्कूलों में midday meal schemes को फिर से शुरू करने की मांग की

2022-03-23 19 Dailymotion

#Congress अध्यक्ष #SoniaGanhi ने संसद में मिड-डे मील का मुद्दा उठाया। बजट सत्र के दौरान सोनिया गांधी ने लोकसभा में कहा कि कोरोना महामारी शुरू होने से लेकर अबतक बच्चों का काफी नुकसान हुआ है। महामारी में स्कूल ही सबसे पहले बंद हुए और फिर सबसे आखिर में खुले। सोनिया ने कहा कि कोरोना काल की वजह से बच्चों को मिलने वाली मिड-डे मील की सुविधा भी रुक गई थी। फिर #SupremeCourt के ऑर्डर के बाद सूखा राशन दिया जाना शुरू किया गया। देखें वीडियो