पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कोट डीजी किला चूने की पहाड़ी पर तीन सौ साल से मजबूती से खड़ा है. इस किले को बनाने के लिए जोधपुर से मजदूर बुलाए गए थे और उनसे सिर्फ अनाज पर काम कराया गया था. देखिए सिंध, पाकिस्तान से किरन मिर्जा की रिपोर्ट #OIDW