आज बीरेन सिंह एक बार फिर संभालेंगे मणिपुर की कमान, वहीं दूसरी तरफ जेलेंस्की ने रूस के सरेंडर करने वाले प्रस्ताव को ठुकरा दिया है... आज सेंसेक्स 180 अंक से नीचे आ गया है... उत्तराखंड में कौन सीएम बनेगा इस बात का फैसला भी आज हो जाएगा... देश-विदेश की तमाम खबरें देखने के लिए आप बने रहे जनसत्ता के साथ. यहां आपको जानने को मिलेगी समय के साथ तमाम बड़ी खबरें..