¡Sorpréndeme!

रूस ने यूक्रेन के युद्ध में पहली बार उतारा घातक हथियार, कितनी पावरफुल होती हैं हाइपरसोनिक मिसाइल?

2022-03-20 1,157 Dailymotion

रूस-यूक्रेन की जंग (Russia Ukraine War) 25वें दिन भी जारी है. जंग के हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि पहली बार रूस ने यूक्रेन को तबाह करने के लिए हाइपरसोनिक मिसाइल (Hypersonic Missiles) का प्रयोग किया है. इसका नाम है किंझल (Kinzhal) है. हमारी रिपोर्ट में देखिए कितनी खतरनाक है महाविनाशक किंझल मिसाइल जिसकी गहरी चोट से टूट सकते हैं यूक्रेन के हौसले.