आईपीएल 2022 ( IPL 2022 ) होने वाला है ...लेकिन उससे पहले कई सारी ऐसी खबरे सामने आ रही है...जिसे सुनकर फैंस को झटका लगा रहा है...तो कही ऐसी खबरें भी आ रही है...जिसे सुनकर फैंस को खुशी मिल रही है..जी हां...दरअसल आईपीएल की शुरुआत से पहले ही कई टीमों के मेन खिलाड़ी या यू कहें कि प्रमुख खिलाड़ी या तो चोटिल हो गए हैं या फिर टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईपीएल नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में टीमों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. इन टीमों में मुंबई के साथ-साथ चेन्नई (CSK), दिल्ली (DC) और कोलकाता (KKR) का नाम शामिल है. हालांकि चेन्नई के दो खिलाड़ी में से एक प्लेयर तो फिट हो चुका है. और वहीं बात करें दिल्ली की तो एक राहत भरी सांस उन्होंने ली है. अब ये टीम किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है. जो भी कुछ कमियां टीम में दिखाई दे रही थी अब वो दूर होते नजर आ रही