मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने थामी चंग तो थिरक उठे कार्यकर्ता
2022-03-18 58 Dailymotion
होली में आम रंगा नजर आया तो नेताजी भी कहां दूर रहने वाले थे। नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं संग जमकर होली खेली। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी जमकर होली खेली। यही नहीं उन्होंने चंग थामी तो कार्यकर्ता नाचने लगे।