Video : भगवान को रंग, गुलाल, केसर, अबीर और फूलों से खेलाई होली
2022-03-18 6 Dailymotion
शहर के तिलक चोक स्थित भगवान चारभुजा संग श्रद्धालुओं ने होली खेली। सुबह भगवान चारभुजा को पंचामृत से स्नान करवा कर श्रृंगार किया। इसके बाद पूजारी ने भगवान को रंग, गुलाल, केसर, अबीर, फूलों से होली खेलाई। इसके बाद श्रद्धालुओं को भी होली खेलाई।