¡Sorpréndeme!

SootrDhar: PM Modi का ड्रीम प्रोजेक्ट, Madhya Pradesh में फिसड्डी!

2022-03-17 228 Dailymotion

आज सूत्रधार में आपको दिखाएंगे कि किस तरह से पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना को एमपी में अधिकारियों ने लगाया पलीता। देखिए इस योजना की पूरी पड़ताल। साथ ही आपको दिखाएंगे कि क्यों सामाजिक संगठन करवा रहे हैं, जातिगत आधार पर गणना और चुनावों पर इसका क्या होगा असर। साथ ही दिखाएंगे कि मप्र सरकार ने कोरोना काल के बिजली बिल माफ करने का ऐलान तो कर दिया है लेकिन सरकार ने 20 हजार करोड़ की बकाया सब्सिडी का पैसा ही नहीं भरा।