¡Sorpréndeme!

IPL 2022: आईपीएल की 10 जर्सियों में हुए हैं ये खास बदलाव

2022-03-17 14 Dailymotion

आईपीएल कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है. आईपीएल शुरू होते ही सभी की निगाहें टीवी पर ही रहने वाली हैं. लेकिन आपको बता दें आईपीएल शुरू होने से पहले दर्शंकों की यानी आपकी निगाहें कहीं और भी टिकी थी लेकिन कहा आप बताएंगे या मैं बताऊ? चलिए मैं ही बता देती हूँ. अरे जेर्सी पर.. जी हां, NN Sports की टीम को काफी अच्छे से पता है की आप सभी की निगाहें खिलाड़ियों की जेर्सी पर टिकी हुई है.