भोपाल. जब भी कोई बड़ा घटनाक्रम होता है तो सरकारें जांच आयोग का गठन कर देते हैं। न्यायिक आयोग बनाए जाते हैं। ये आयोग इसलिए गठित किए जाते हैं, ताकि जो भी घटनाक्रम हुआ है, उसकी असलियत जनता के सामने आ सकें। आयोग जांच करता है। जांच के बाद आयोग अपनी रिपोर्ट सरकार को देता है। लेकिन उसके बाद क्या होता है..? आज द सूत्र इसी से पर्दा उठा रहा है। असलियत ये है कि आयोग की रिपोर्ट विभागों में धूल खाती है।