¡Sorpréndeme!

मांग में सिंदूर भरने से बढ़ती है पति और पत्नी की उम्र, जानें हेल्थ से क्या है सिंदूर का रिश्ता

2022-03-15 169 Dailymotion

हिंदू धर्म में स्त्रियों का मांग में सिंदूर (Sindoor) सजाना सुहागिन होने का और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. लेकिन सिंदूर से न सिर्फ पति की आयु बढ़ती है बल्कि सिंदूर लगाने वाली महिला को भी कई स्वास्थ लाभ होते हैं. सिंदूर का ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) और माइग्रेन (Migrane) से काफी गहरा नाता है. साथ ही ये कई अन्य हेल्थ बेनेफिट्स (Health Benefits of Sindoor) पहुंचाने में भी बेजोड़ है. 
#SignificanceOfSindoor #SindoorHealthBenefits #SindoorScientificReason #SindoorScience