¡Sorpréndeme!

दर्दनाक मौत देते हैं Chemical Weapons, जर्मनी-जापान से लेकर रूस तक, कई मुल्कों पर इस्तेमाल का आरोप

2022-03-14 404 Dailymotion

Russia-Ukraine War: केमिकल हथियार (Chemical Weapons), जिसका जिक्र कभी इराक तो कभी रूस-यूक्रेन जंग के बीच अक्सर होता रहता है। पहले और दूसरे महायुद्ध (World War) के दौरान खौफनाक रूप दिखा चुके कैमिकल हथियारों से वैसे तो दुनिया ने तौबा कर ली है। मगर जब भी कोई जंग होता है, इनके इस्तेमाल का डर सताने लगता है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर रासायनिक हथियारों से दुनिया इतनी डरती क्यों है। क्या हैं ये कैमिकल हथियार और कैसे मचा देते हैं तबाही का तांडव, इन्हीं सवालों का जवाब छिपा है जनसत्ता की खास रिपोर्ट में...