¡Sorpréndeme!

बिहार विधानसभा में हुई "तू तू-मैं", तेजस्वी बोले - यहां सरकार नहीं, सर्कस चलाया जा रहा है

2022-03-14 104 Dailymotion

बिहार विधानसभा में सोमवार यानी 14 मार्च को अजीब वाकया देखने को मिला... जब विधानसभा के अंदर सीएम नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के बीच जमकर कहासुनी हो गई.....आखिरकार नीतीश को कहना पड़ा कि... सदन ऐसे नहीं चलेगा यह संविधान से ही चलेगा....यह पूरा मामला लखीसराय में हुई एक घटना से जुड़ा हुआ है.... इस मामले में तेजस्वी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि.... जब विधानसभा अध्यक्ष की सुनवाई नहीं हो रही है तो आपकी क्या सुनवाई होगी...बिहार में सरकार नहीं सर्कस चलाया जा रहा है....