यूपी की वो कौन सी विधानसभा सीटें हैं जहां ओवैसी की AIMIM ने साइकिल को किया पंचर ?
2022-03-13 3,114 Dailymotion
यूपी के विधानसभा चुनाव में ओवैसी की AIMIM भले ही एक भी सीट पर न जीत पाई हो. लेकिन उसने कई सीटों पर सपा गठबंधन का खेल जरूर बिगाड़ दिया. सपा और बीजेपी के बीच के मुकाबले में कई सीटों पर AIMIM के प्रत्याशियों ने बीजेपी की राह आसान की है, कैसे देखिए?