पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) में केजरीवाल की महाविजय के बाद उनके प्रत्याशियों की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. इस रिपोर्ट में हम आपको दिखाएंगे कौन हैं मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले लाभ सिंह उगोके (Labh Singh Ugoke) जिन्होंने पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी (Charanjit Singh Channi) को 37 हजार वोटों से हराया, औऱ चेतन सिंह (Chetan Singh) कौन हैं जिन्होंने दो गोली खाकर लड़की को बचाया था अब पंजाब में 39 हजार वोटों से जीतकर इतिहास रच दिया, और नरिंदर कौर भराज कौन हैं.