¡Sorpréndeme!

यूपी में हार पर बोली बसपा प्रमुख मायावती, कहा- मुस्लिमों ने सपा को एकतरफा वोट किया

2022-03-11 499 Dailymotion

यूपी में 10 मार्च को आए चुनावी नतीजों में कई पार्टियां पूरी तरह से साफ हो गई है.. इनमें बसपा भी शामिल है... चुनावी नतीजों के बाद मायावती प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि.... पार्टी के लोग हिम्मत नहीं हारना.. हम वापसी करेंगे... याद करे बीजेपी पहले क्या हालत थी और अब क्या है....और साथ ही उन्होंने जातिवादी ताकतों पर जमकर हंगामा बोला है...