¡Sorpréndeme!

UP, Uttarakhand और मणिपुर में बीजेपी रुझानों में बहुमत के पार, दिल्ली में जश्न शुरू

2022-03-10 111 Dailymotion

UP, Uttarakhand और मणिपुर में बीजेपी के पक्ष में रुझान आने के साथ ही पार्टी के मुख्यालय में जश्न शुरू हो गया है... यूपी बीजेपी 250 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है..जबकि आम आदमी पार्टी पंजाब में 92 सीटों पर आगे हैं... वहीं मणिपुर और गोवा में भी बीजेपी बढ़त बनाए हुए है।