पिता-पुत्री के साथ सात लाख की लूट में गुजरात की छारा गैंग का हाथ, जिन लुटेरों को युवक मान रही वह प्रौढ़ निकले
2022-03-10 1 Dailymotion
शहर में बेखौंफ हो रहे अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है। शहर के कृषि उपज मण्डी के निकट शुक्रवार दोपहर दोपहिया वाहन पर जा रहे पिता-पुत्री के हाथ से सात लाख रुपए से भरा बैग मोटरसाइकिल पर आए दो लुटेरे छीनकर भाग गए।