¡Sorpréndeme!

बैगा जनजाति चित्रकला ने जोधईया बाई को पहुंचाया राष्ट्रपति भवन तक

2022-03-09 11 Dailymotion

उमरिया- चित्रकार जोधइया बाई बैगा को महिला शक्तिकरण पुरस्कार से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया। 82 साल की जोधइया बाई बैगा ने 70 साल की उम्र में चित्रकारिता शुरु की थी. कहते हैं सीखने की कोई उम्र नहीं होती इस बात को उन्होंने सही कर दिया। उनको मिले सम्मान ने न केवल उमरिया जिले का नाम ऊंचा किया वल्की प्रदेश की नाम भी रोशन कर दिया।