¡Sorpréndeme!

EXIT POLL 2022: हरियाणा से बंगाल तक बीते चार साल में कई बार फेल गए एग्जिट पोल

2022-03-08 1 Dailymotion

Exit Poll 2022: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब बारी वोटों की गिनती और नतीजों की है. वोटों की असल गिनती तो 10 मार्च की सुबह शुरू होगी, लेकिन वोटिंग बंद होते ही न्यूज चैनल्स और सर्वे एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल के नतीजे बताना शुरू कर दिए हैं. ज्यादातर एजेंसियों ने यूपी में बीजेपी को पुर्ण बहुमत मिलता दिखाया है. पंजाब में आम आदमी की सरकार बनते दिखाई हैं. लेकिन आज हम आपको पिछले चार सालों के वो चार एग्जिट पोल दिखाएंगे जो असल नतीजों के सामने औंधे मुंह गिर गए.