यूक्रेन की राजधानी कीव समेत खार्कीव उन शहरों में शामिल है जहां रूस ने भारी बमबारी की है और जान-माल के नुकसान की खबरें मिलीं। पुरानी दिल्ली की दो सगी बहनों कुलसूम और ज़ैनब के लिए, जो तीन महीने पहले खार्कीव के पास पढ़ने गई थीं, दस दिनों तक इन बहनों के लिए हर दिन एक नया जीवन खोजने जैसा था। उनमें से एक वहां एमबीबीएस की पढ़ाई करने गई थी और दूसरी बहन एमबीए की। इस दौरान दोनों बहनों के साथ जो हुआ वह किसी खौफनात दास्तान से कम नहीं है।
इन दो बहनों से सैयद खुर्रम रजा ने खास बातचीत की। देखिए ये वीडियो।
#Russia_Ukraine_War #UkraineWar #Ukraine