Up Election 2022: कोरोना के साए में हुआ उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव, कितना बदला हुआ रहा है....ये खुद आपने महसूस किया होगा....ना तो हद से ज्यादा चुनावी शौर था....ना सड़कों पर उतनी सियासी हलचल थी...ना गांव सियासी रंग में रंगे हुए थे ना शहरों में राजनीति छाई हुई थी...अब तक बेहद शांति से हुआ यूपी चुनाव कोरोना के इस दौर में कितना बदला हुआ था...चलिए दिखाते हैं.