रायपुर. छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के खुज्जी से विधायक छन्नी साहू 6 मार्च को विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए राजधानी रायपुर रवाना हुईं। खास बात यह रही कि महिला विधायक स्कूटी पर सवार होकर निकलीं। इस दौरान उनके साथ कुछ समर्थक भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि फरवरी में एट्रोसिटी एक्ट में पति की गिरफ्तारी के बाद महिला विधायक ने अपनी सुरक्षा और सरकारी वाहन दोनों छोड़ दिए थे।