कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने नये शो लॉकअप को होस्ट करने में लगी हुई हैं. एक्ट्रेस शो में अपना धाकड़ अंदाज दिखाते हुए नजर आ रही हैं. शो लॉकअप इन दिनों खूब सुर्खियों में भी बना हुआ है. शो के सारे सदस्य एक नहीं कई कांट्रोवर्सी का हिस्सा रह चुके हैं, इन्हीं में से एक हैं पूनम पांडे (Poonam Pandey). उनको लेकर पहले भी बहुत कुछ कहा जा चुका था कि वो जो कुछ करती हैं वो पब्लिक स्टंट्स के लिए करती हैं. ज्यादातर लोग उन्हें कांट्रोवर्सी के चलते ही जानते हैं. लेकिन हालही के एक एपिसोड में एक्ट्रेस ने बहुत कुछ खुलासा किया है.
#KanganaRanaut #PoonamPandey #PoonamPandeyLockup #PoonamPandeyTvShow