अक्षय कुमार (Akshay kumar ) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)एक पॉपुलर स्टार कपल हैं. ये जोड़ी अपने काम के चलते काफी ज्यादा व्यस्त होती है. एक्टर की फिल्में अक्सर ही पर्दे पर आती रहती हैं. लेकिन इसके बावजूद वो अपने घर वालों को भरपूर समय देते हैं. यही नजारा हालही में देखने को मिला है. दोनों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई इनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है. लोगों का कहना है कि इतने व्यस्त जिंदगी में भी अपने परिवार को समय देना यह काफी बड़ी बात होती है.
#TwinkleKhanna #AkshyaKumar #Video #celebritycouple