बुरहानपुर. कछुआ चाल से चलती जल आवर्धन योजना, दो साल में पूरा काम होना था। लेकिन कंपनी अब तक पूरा काम नहीं कर पाई। शहर के लोग गड्ढों से परेशान हैं। पूर्व मेयर अनिल भोंसले ने शुरूआत की थी। वर्ल्ड बैंक से 131 करोड़ लोन लिया। योजना की डेडलाइन दो बार खत्म हो चुकी है। पब्लिक के पैसे को क्यों बर्बाद किया जा रहा है...