भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा अक्षरा सिंह ( Akshara Singh)इस समय चर्चा में बनी हुई हैं. उनके चाहने वालो की कमी नहीं है. एक्ट्रेस को बॉलीवुड में भी चांस मिल रहा है. ऐसी लगातार खबरें आ रही हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्ट्रेस निर्माताओं की पहली पसंद हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग और धाकड़ अंदाज के जरिए लोगों के दिल में जगह बनाई. हाल ही में अक्षरा का न्यू फोटोशूट (Akshara Singh Photoshoot) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
#AksharaSingh #AksharaSinghviral #AksharaSinghsong #AksharaSinghmovie #AksharaSinghPhotoshoot