बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र (Dharmendra) अपने जमाने के सुपरस्टार रहे हैं. 86 की उम्र में भी धर्मेंद्र (Dharmendra) अब भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. भले ही वो अब साल में 1 या 2 फिल्में ही करते हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए धर्मेंद्र फैंस के साथ लगातार जुड़े रहते हैं. धर्मेंद्र का ज्यादतर वक्त उनके फार्महाउस पर बीतता है जहां से वे अक्सर ही अपने वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. धर्मेंद्र के वीडियोज को देखकर साफ पता चलता है कि वो जमीन से कितने जुड़े हुए हैं और खेती बाड़ी करना कितना पसंद करते हैं.