¡Sorpréndeme!

भागलपुर: पटाखे बनाने के दौरान घर में हुआ विस्फोट, चली गई एक बच्चे समेत 7 लोगों की जान

2022-03-04 402 Dailymotion

भागलपुर, 04 मार्च: दर्दनाक खबर बिहार के भागलपुर जिले से सामने आई है। यहां एक घर में पटाखे बनाने के दौरान विस्फोट हो गया। जिस घर में ये विस्फोट हुआ वो घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया। तो वहीं, इस हादसे में एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए है। बता दें कि इस धमाके की आवाज शहर में काफी दूर तक सुनी गई। तो वहीं, आसपास की जमीन तक हिल गई और 2-3 घरों को नुकसान भी हुआ है। इधर धमाके की खबर मिलते ही डीआईडी और एसएसपी के साथ भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और बचाव-राहत का काम शुरू कर दिया गया।