¡Sorpréndeme!

वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध पर बोलीं ममता बनर्जी, कहा - मेरे साथ गुंडई मत करों

2022-03-03 2,388 Dailymotion

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और आखिरी चरण के लिए भी प्रचार अभियान अपने चरम पर है.... इस दौरान समाजावादी पार्टी ने एक बड़ी रैली का आयोजन किया है... इस रैली में सामाजवादी पार्टी के गठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल हुए थे.... इस दौरान बंगाल सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद रही... वाराणसी में पिछले दिनों बीजेपी सपोर्टर्स ने उनका विरोध किया....इस दौरान उन निशाना साधते हुए कहा कि... मेरे साथ गुंडई मत करो... मैं डरने वाली नहीं हूं...मैने बहुत कुछ देखा है... बीजेपी हार के डर से यह सब कर रही है...