¡Sorpréndeme!

UP Election 2022 : आजमगढ़ में गरजे ओवैसी, बोले - मैं गोलियों से नहीं बल्कि अल्लाह से डरता हूं

2022-03-03 456 Dailymotion

Owaisi UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी बुधवार यानी 2 मार्च को आजमगढ़ (Owaisi Azamgarh) के मुबारकपुर में गरजे.....उन्होंने सपा और बसपा पर हमला करते हुए कहा कि..... कहा कि सपा ने पूरे अवाम को धोखा दिया है.....हमें एकजुट होकर लड़ना हाेगा, सिर्फ मजहब नहीं, बल्कि दबे, कुचले गरीबों को न्याय दिलाने के लिए.... उनके एक-एक जोशीले शब्द का जवाब सामने से हजारों युवा हाथ उठाकर दे रहे थे.... इस दौरान उन्होंने अपने राजनीतिक सफर के बारे में भी बात की .... इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा है सुनिए....