¡Sorpréndeme!

UP Election: गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ के सामने क्या हैं चुनौतियां, कैसे बदल रहे हैं समीकरण ?

2022-03-02 46 Dailymotion

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 6th phase) का छठा, ये वो चरण है जिसमें योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अग्नि परीक्षा से गुजरेंगे...गोरखपुर योगी आदित्यनाथ का अभेद्य किला है और इसमें सेंध लगाने के लिए अखिलेश ने जान झोंक दी है. इसलिए ये चुनाव उनका लिटमस टेस्ट है. यूपी के इस वीआईपी जिले में क्या योगी अपना लिटमस टेस्ट पास कर पाएंगे, इसका फैसला जनता तीन मार्च को करेगी और इसका पता 10 मार्च को चलेगा.