¡Sorpréndeme!

Russia Ukraine War: रूस ने जेलेंस्की को मारने के लिए भेजे किराए के हत्यारे। Wagner Group Russia

2022-03-02 2 Dailymotion

Russia Ukraine War: रूस ने जेलेंस्की को मारने के लिए भेजे किराए के हत्यारे। Wagner Group Russia
#RussiaUkraineWar #WagnerGroup #WagnerGroupRussia
रूस की तरफ से यूक्रेन पर हमले को अब पांच दिन बीत चुके हैं। इसके बावजूद रूसी सेना अब भी यूक्रेन की राजधानी कीव को घेरकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के रास्ते बंद नहीं कर पाई है। चार दिशाओं से हमला कर रही रूसी सेना को अब तक यूक्रेन के खिलाफ उम्मीद के मुताबिक सफलता भी नहीं मिली है। इसी के चलते अब रूस की तरफ से यूक्रेन के राष्ट्रपति को ही निशाना बनाने की सुपारी दी गई है। बताया गया है कि रूस ने किराए पर काम करने वाले हत्यारों के एक समूह- वैगनर ग्रुप को जेलेंस्की की हत्या का जिम्मा सौंपा है।