¡Sorpréndeme!

यूक्रेन की राजधानी की तरफ बढ़ रहा रूसी सेना का काफिला, क्या है रूस का प्लान ?

2022-03-01 1,072 Dailymotion

Russia Army Marching Towards Kyiv: रूस और यूक्रेन में चल रही खतरनाक जंग को 6 दिन बीत चुके हैं.... इन 6 दिनों में यूक्रेन पर रूस ने रुक-रुककर कई मिलाइले छोड़ दी हैं. इन हमलों से यूक्रेन लगभग तबाह हो चुका है...रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में घुसने लगी है....इस बीच यूक्रेन में तबाही की ताजा सैटेलाइट तस्वीरें सामने आईं हैं. तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि यूक्रेन पूरी तरह से घिर चुका है. रूसी सशस्त्र बलों का एक बड़ा काफिला कीव के करीब जा रहा है.