¡Sorpréndeme!

राजिम मेले में देखिए 'आसन वाले बाबा' का कमाल

2022-02-28 22 Dailymotion

ताबीर हुसैन @ रायपुर. कहते हैं यदि व्यक्ति में संयम हो तो वह जो चाहता है कर सकता है। ऐसा ही एक शख्स है मुनींद्र भगत। जो न तो कोई बाबा है न साधु लेकिन उसे आसन में देखते हुए लोग उसे भी बाबा कहने लगे हैं। हमने जब उससे बात की तो पला चला कि वह झारखंड के गोड्डा जिला का रहने वाला है।