रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3-0 से एकतरफा मात दी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले न्यूजीलैंड फिर वेस्टइंडीज और उसके बाद श्रीलंका को धूल चटाई. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम की एक और बड़ी समस्या का हल मिल गया है. दरअसल भारत के पास हमेशा से ही एक अच्छे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की कमी थी, जोकि श्रीलंका सीरीज के बाद खत्म हो गई है.