गोरखपुर, 25 फरवरी: यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है और सभी पार्टियों के नेता जीत के लिए मंदिरों में पूजा-अर्चना करते देखे जा रहे हैं। कांग्रेस के लिए यूपी चुनाव में प्रचार कर रहे छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल गोरखपुर पहुंचे तो योगी के गढ़ में उनके मठ गोरखनाथ मंदिर भी गए। वहां उन्होंने गोरखनाथ बाबा की पूजा कर आशीर्वाद लिया और यूपी में कांग्रेस की प्रचंड जीत की कामना की। कहा कि गोरक्षनाथ पीठ भारत के समरसता और भाईचारे की संस्कृति का ध्वजवाहक है।