¡Sorpréndeme!

अब 'कंफर्म टिकट' ऐप से मिलेगा इमरजेंसी में टिकट, वेबसाइट का ऑप्शन भी; ये प्रोसेस

2022-02-22 7 Dailymotion

कई बार इमरजेंसी में अचानक से यात्रा करने की जरूरत होती है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कंफर्म टिकट ऐप (Confirmtkt App) को लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से तत्काल टिकट बुक किया जाता है। इस ऐप की खास बात ये है कि आपको अलग-अलग ट्रेनों में उपलब्धता नहीं जांच करनी होती है। एक साथ संबंधित रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में उपलब्ध तत्काल टिकट का ब्यौरा यहां मिल जाएगा। ऐप के अलावा कंफर्म टिकट की अलग से वेबसाइट भी है।