¡Sorpréndeme!

विधानसभा में कल होगा उम्मीदों का बजट पेश, बंपर घोषणाएं करेगी गहलोत सरकार

2022-02-22 26 Dailymotion

15 वी विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल उम्मीदों का बजट पेश करेंगे। गहलोत सरकार कल अपना चौथा बजट पेश करेगी। चौथे बजट को सरकार का काफी अहम बजट माना जाता है। इसलिए कहा जा रहा है कि सरकार चौथे बजट के जरिए बंपर घोषणाएं और वादों का पिटारा खोलेगी, जिससे