बाड़मेर. शहर के निकट कुशल वाटिका के पास सोमवार देर रात करीब 9.30 बजे डम्पर और बाइक की भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई। बाइक की पेट्रोल टंकी फटने से एक बाइक सवार जिंदा जल गया। जबकि दूसरे की झुलसने से मौत हो गई। पुलिस बाइक सवार दोनों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।