¡Sorpréndeme!

दुनिया से अलविदा कहते हुए चार लोगों को जीवनदान दे गया सुनील

2022-02-21 99 Dailymotion

जयपुर। सीकर के दूजोद के रहने वाला 24 वर्षीय सुनील साई खुद तो जिंदगी की जंग हार गया, लेकिन चार नई जिंदगियां दे गया। सड़क हादसे में घायल होने के बाद ब्रेनडेड घोषित किए गए युवक के परिजनों ने अंगदान किया। 16 फरवरी को हादसे में घायल हुआ युवक सीकर से रेफर होकर जयपुर आया था।