¡Sorpréndeme!

कौन हैं Chitra Ramkrishna, जिसने हिमालय के बाबा को सौंप दिया, NSE का रिमोट

2022-02-18 363 Dailymotion

Who is Chitra Ramkrishna: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पहली महिला मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramkrishna)इस समय विवादों में हैं। मार्केट रेग्युलेटर (SEBI) ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. सेबी का आरोप है कि पूर्व एमडी चित्रा रामकृष्ण स्टॉक एक्सचेंज की महत्वपूर्ण और गोपनीय सूचना एक तीसरे शख्स को शेयर करती थीं। रेग्युलेटर का आरोप है कि NSE का अगले पांच सालों का क्या प्लान है, डिविडेंड को लेकर क्या फैसले लिए जा रहे हैं, एक्सचेंज का बिजनेस प्लान क्या है, NSE बोर्ड मीटिंग का एजेंडा क्या है, ऐसी तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां उनके द्वारा उस तीसरे शख्स को शेयर की जा रही थी। सेबी का कहना है कि वह तीसरा शख्स एक बाबा है जो हिमालय पर्वत पर बैठा हुआ है