¡Sorpréndeme!

मणिपुर के इम्‍फाल में चुनाव प्रचार करने पहुंची मंत्री स्‍मृति ईरानी ने महिलाओं संग किया डांस

2022-02-18 26,693 Dailymotion

इम्‍फाल, 18 फरवरी। देश के पांच राज्‍य जहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं उनमें मणिपुर भी शामिल है। मणिपुर में पहले चरण के लिए अब 28 फरवरी को पहले चरण के और दूसरे चरण के मतदान की तारीख को अब 5 मार्च को वोट पड़ेगे। शुक्रवार को केन्‍द्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी भाजपा का चुनाव प्रचार करने राज्य की राजधानी इम्‍फाल पहुंची। स्‍म‍ृति ईरानी ने यहां की महिलाओं के साथ मणिपुर का पारंपरिक नृत्‍य किया।